विदेश मंत्री जयशंकर की चीन और पाकिस्तान को लेकर दो टूक, यूएन सुरक्षा परिषद पर ऐसा क्यों कहा?
Category : राजनीति, Last Updated : 28 Jan 2024 06:01 PM
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत चीन के साथ
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत चीन के साथ रिश्ते बेहतर करना चाहता है लेकिन बीते 'तीन सालों में रिश्ते बिगड़े हैं और इसकी वजह भारत नहीं है.'
उन्होंने भारत के पड़ोसी पाकिस्तान के बारे में भी कहा कि हर 'पड़ोसी, हर बात पर आपसे सहमत हो, ये ज़रूरी नहीं' है.
उन्होंने जी20 की अध्यक्षता को कूटनीतिक तौर पर भारत की जीत बताया और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को 'ओल्ड क्लब' बताते हुए कहा कि इसमें अब 'सुधार का वक्त आ गया है.'
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये सभी बातें बंगलुरू में रोटरी इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम में कही.
उन्होंने कहा कि बीते सालों में भारत का उभार हुआ है और उसे एक ताकतवर मुल्क और मज़बूत अर्थव्यवस्था के रूप में देखा जा रहा है.
विदेश मंत्री जयशंकर ने बीते सालों की बड़ी घटनाओं, भारत की सफलताओं और देश के सामने आई चुनौतियों के बारे में भी बात की.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के साथ रिश्तों पर बात की और कहा कि भारत चाहता है कि दोनों देशों के रिश्ते बेहतर हों.
उन्होंने कहा कि भारत और चीन दो पुरानी सभ्यताएं हैं जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति के मामले में दुनिया के मंच पर फिर से आ रही हैं.
उन्होंने कहा, "हम चाहेंगे कि आज की तुलना में चीन के साथ हमारे रिश्ते बेहतर हों, लेकिन अगर बीते तीन सालों में बात बिगड़ी है तो वो हमारी वजह से नहीं हुआ है. इसकी वजह चीन है जिसने सीमा को लेकर हुए समझौतों का पालन न करने का फ़ैसला किया."